एयर इंडिया के पायलट आज से करेंगे भूख हड़ताल

एयर इंडिया के पायलट आज से करेंगे भूख हड़ताल

नई दिल्ली : अपने आंदोलन के 47वें दिन एयर इंडिया के पायलटों ने अपनी मांगों के समर्थन में आज से यहां अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला किया। इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) ने कहा कि उसके दस सदस्यों का समूह एयर इंडिया प्रबंधन द्वारा भेदभाव और उत्पीडन के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू करेगा।

आईपीजी के एक नेता ने कहा, हम इस हड़ताल को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं लेकिन हम हमारे 101 निष्कासित सहयोगियों की बहाली तक काम पर नहीं लौटेंगे। एयरलाइन प्रबंधन ने आंदोलन का नेतृत्व करने पर आईपीजी की मान्यता खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि दस पायलटों का समूह कार्रवाई का विरोध शुरू करेगा और उनके परिजन तथा अन्य हड़ताली पायलट भी इस आंदोलन में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, एक मिथक फैला हुआ है कि हम बहुत ज्यादा पैसा पाने वाले कर्मचारी हैं। हम लोगों को अपनी सैलरी स्लिप दिखाकर इसे सही करना चाहते हैं। हमें बहुत ज्यादा भुगतान नहीं किया जा रहा है, जैसा कि फैलाया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 00:21

comments powered by Disqus