Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 22:02

नई दिल्ली : विमानन क्षेत्र के वैश्विक संगठन इंटरनेशलन एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने आज कहा कि एयर इंडिया को बचाने तथा आगे बढाने के लिए कड़े कदम उठाये जाने की जरूरत है। आईएटीए ने सरकार से इस बारे में जापान की दो सरकारी कंपनियों के विलय से सीखने को कहा है जिन्होंने दिवालियेपन से निकलने के लिए नौकरियों व परिचालन में कटौती की।
आईएटीए के प्रमुख टोनी टेलर ने भारतीय विमानन पर सीआईआई की संगोष्ठी में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र ही बहु आयामी संकट में है जिससे समन्वित लोक नीतियों के जरिए ही निपटा जा सकता है।
उन्होंने एयर इंडिया के विलय की तुलना जापान एयरलाइंस तथा जापान एयर सिस्टम के विलय से की। उन्होंने कहा कि जापान की सरकार ने विलय के बाद नयी कंपनी को संकट से निकालने के लिए तीन अरब डालर की पुनर्गठन योजना के साथ साथ कड़े फैसले किए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 22:02