Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 12:37
मुंबई : यात्रियों की संख्या के साथ साथ कमाई भी बढ़ने से सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की आय मार्च महीने में एक साल पहले इसी माह की तुलना में 46 फीसदी अधिक रही बढ़ी।
एयर इंडिया सूत्रों ने कहा, घरेलू क्षेत्र में मार्च के दौरान कमाई 38.5 फीसद बढ़ी। इस अवधि में यात्रियों की संख्या में 7.9 फीसद वृद्धि हुई। नतीजतन विमानन कंपनी का राजस्व 46.1 फीसद बढ़ गया। अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी विमानन कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया और यात्री किराए से होने वाली आय में 33 फीसदी बढ़ोतरी हुई। ऐसा यात्रियों की संख्या में आठ फीसदी और इसके कारण आय में 28 फीसदी बढ़ोतरी हुई।
सूत्रों ने बताया, मार्च 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना स्तर पर यात्री किराए में 36.1 फीसद बढ़ोतरी हुई इसके अलावा यात्रियों की संख्या में 15.7 फीसद और इससे होने वाली आय में 23 फीसद की बढ़ोतरी हुई।
उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2011-12 में राजस्व आय में 13 फीसद वृद्धि दर्ज की गई और यात्रियों की संख्या 5.7 फीसद बढ़ी जबकि इससे होने वाली कमाई में करीब 10 फीसद वृद्धि दर्ज की गई।
यह नतीजा सरकार द्वारा कायाकल्प योजना और वित्तीय पुनर्गठन योजना को स्वीकार करने के बाद आया है। इन योजनाओं के तहत सरकार एयर इंडिया को 30,000 करोड़ रुपए की इक्विटी सहायता देगी और 21,200 करोड़ रुपए का रिण का पुनर्गठन करेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 18:07