एयर इंडिया पर वादे से मुकरने का आरोप

एयर इंडिया पर वादे से मुकरने का आरोप

एयर इंडिया पर वादे से मुकरने का आरोपमुम्बई : इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) ने एयर इंडिया के प्रबंधन पर अपने वादे से पीछे हटने का आरोप लगाया है। आईपीजी ने कहा है कि करीब दो महीने की अपनी हड़ताल समाप्त करने के बाद बुधवार को काम पर लौटे पायलटों से प्रबंधन ठीक से पेश नहीं आ रहा है।

शुक्रवार देर रात जारी अपने बयान में आईपीजी ने कहा कि समाधान अधिकारी, मुख्य श्रम आयुक्त (सीएलसी), एन.के प्रसाद एवं एयर इंडिया प्रबंधन बर्खास्त पायलटों की बहाली पर कोई प्रतिबद्धता जाहिर करने और उनकी ओर से उठाए गए मसलों का समाधान करने में असमर्थता जताई है।

आईपीजी के महासचिव ई.ए. कपाड़िया ने कहा, वे (एयर इंडिया प्रबंधन) ने और समय के लिए मुख्य श्रम आयुक्त (सीएलसी) से अनुरोध किया और वे आईपीजी के सद्भावना रूप को बहाल करने में नाकाम हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस मसले पर सीएलसी ने एयर इंडिया के रुख को रिकार्ड किया है और वह दिल्ली उच्च न्यायालय में नौ जुलाई को होने वाली सुनवाई में अपनी ओर से यही रुख रखेगा। (एजेंसी)



First Published: Saturday, July 7, 2012, 14:49

comments powered by Disqus