एयर इंडिया पायलट हड़ताल पर रोक - Zee News हिंदी

एयर इंडिया पायलट हड़ताल पर रोक



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली:  एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल पर अंतरिम रोक लगा दी गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने पायलट गिल्ट को कड़ी फटकार लगाते हुए दो हफ्ते में जवाब मांगा है।  हड़ताल कर रहे पायलटों के लिए कोर्ट का यह आदेश बड़ा झटका है।

 

 

इस बीच एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। 100 से ज्यादा पायलटों के हड़ताल पर जाने की वजह से एयर इंडिया के विमानों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। 11  उड़ानें रद्द हो गईं और कई उड़ानें लेट हो हुईं।

 

पायलटों का आरोप है कि एयर इंडिया मैनेजमेंट बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की ट्रेनिंग को लेकर उनसे भेदभाव कर रहा है और उन्हें वेतन भी ठीक नहीं मिल रहा है।

 

एयर इंडिया ने मंगलवार को 10 पायलटों को बर्खास्त कर पायलट गिल्ड की मान्यता रद्द कर दी । साथ ही सभी को काम पर लौटने की चेतावनी दी गई जिससे पायलट और नाराज हो गए।

 

पायलट इंडियन एयरलाइंस के पूर्व पायलटों को बोइंग-787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ाने का प्रशिक्षण देने की योजना का विरोध कर रहे हैं। इंडियन एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय कर दिया गया था।

 

पायलटों ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब एयरलाइन ने 42000 करोड़ रुपये की सहायता पैकेज हासिल करने के साथ छुट्टियों के समय में घाटे में कमी लाने की आशा कर रही है। पायलट वेतन एवं ग्रेड में समानता लाने की भी मांग कर रहे हैं।

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 21:27

comments powered by Disqus