Last Updated: Monday, August 13, 2012, 15:28
मुंबई : एलएंडटी कंस्ट्रक्शन ने सोमवार को कहा कि जुलाई व अगस्त के दौरान विभिन्न कंपनियों से उसे 2,008 करोड़ रुपए के आर्डर मिले।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि भवन तथा कारखाना खंड में उसे 647 करोड़ रुपए के आर्डर मिले। इसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का एक आर्डर शामिल है जो उसे चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर एकीकृत टर्मिनल भवन के लिए दिया गया।
इसी तरह उसके बिजली पारेषण तथा वितरण खंड को 607 करोड़ रुपए के नए आर्डर मिले।
आलोच्य अवधि में फर्म की बुनियादी ढांचा शाखा को 275 करोड़ रुपए के आर्डर मिले। इसमें कोलकाता मेट्रोपालिटिन डेवलपमेंट अथारिटी का एक आर्डर भी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 15:28