Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 16:18
मुंबई : पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने त्वरित शेयर सौदों वाले अत्याधुनिक गणितीय नमूने पर आधारित एल्गोट्रेड को लेकर चिंता जताई है लेकिन कहा है कि वह इस तरह के सौदों पर फिलहाल रोक लगाने के पक्ष में नहीं है। हालांकि, नियामक ने इनके लिए उचित जोखिम प्रबंधन प्रणाली पर जोर दिया है।
सेबी अध्यक्ष यू.के. सिन्हा ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, सेबी इन उत्पादों पर रोक लगाने के बारे में नहीं सोच रहा है। सिन्हा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा पूंजी बाजार पर आयोजित बैठक में शरीक होने के लिए यहां पहुंचे थे। हालांकि, उन्होंने कहा, हम इसे लेकर चिंतित हैं। सेबी जल्द ही अपनी जोखिम प्रबंधन प्रणाली की पूरी समीक्षा करने जा रहा है। इसे देखते हुए यह माना जा रहा था कि एल्गोरिथिमिक व्यापार प्रणाली पर रोक लगाई जा सकती है क्योंकि इस प्रणाली के जरिए सौदों में दिवाली के मौके पर हुए मुहूर्त सौदों में गडबड़ हुई और सौंदों को निरस्त करना पड़ा था।
सिन्हा ने कहा कोई भी निर्णय लेने से पहले हम सभी पक्षों से इस संबंध में बातचीत करेंगे। हालांकि, अभी सेबी इसमें कोई जोखिम प्रबंधन प्रणाली नहीं ला रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि सभी कारोबारियों के अपने जोखिम प्रबंधन प्रणाली होनी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 21:48