Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 05:00
सिंगापुर : अमेरिका में बेहतर उपभोक्ता आंकड़ों तथा ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंता के कारण एशियाई कारोबार में तेल की कीमत में वृद्धि दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का भाव फरवरी डिलीवरी के लिए 28 सेंट्स चढ़कर 101.59 डॉलर प्रति बैरल रहा। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी कच्चे तेल की कीमत 15 सेंट्स बढ़कर 112.60 डालर बैरल रही।
एएनजेड रिसर्च में वरिष्ठ जिंस रणनीतिकार निक ट्रेवेथान ने कहा, ‘अमेरिका में उपभोक्ता आर्थिक आंकड़ों में सुधार हुआ है। यह एक दशक में सर्वाधिक वृद्धि है जो आर्थिक सुधार को लेकर बढ़ते विश्वास का संकेत देता है।’ अमेरिका में कल जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में उपभोक्ता ऋण में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो 2001 के बाद सर्वाधिक बढ़ोतरी है। क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च में जहां 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है वहीं विश्वविद्यालय एवं वाहन कर्ज जैसे अन्य प्रकार के रिण में 107 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ट्रेवेथान ने कहा कि इसके अलावा ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव के कारण भी कच्चे तेल के भाव में तेजी आई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 10:30