Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 04:52
सिंगापुर : अमेरिका में ईंधन की मांग कम होने के साथ कारोबारियों की मुनाफा वसूली से एशियाई कारोबार में आज कच्चे तेल की कीमत में कमी दर्ज की गई। ईरान और नाइजीरिया में तनाव के बावजूद कच्चे तेल की कीमत में कमी आयी है।
न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का भाव फरवरी डिलीवरी के लिए 54 सेंट्स कमजोर होकर 101.70 डॉलर प्रति बैरल रहा। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी कच्चे तेल की कीमत 39 सेंट्स गिरकर 112.89 डॉलर बैरल रही। सिंगापुर में फिलीप फ्यूचर्स के जिंस विश्लेषक केर चुंग यांग ने कहा कि अमेरिका में तेल भंडार बढ़ने के अग्रिम आंकड़ों के बीच कारोबारियों की मुनाफावसूली से तेल की कीमत में कमी आई है।
अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट ने कल कहा कि अमेरिका में तेल भंडार में पिछले सप्ताह 397,000 बैरल का इजाफा हुआ है। यह दुनिया के सबसे बड़े तेल खपत वाले देश में मांग के नरम पड़ने का संकेत देता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 10:22