एशिया में कच्चे तेल की कीमत में नरमी

एशिया में कच्चे तेल की कीमत में नरमी

सिंगापुर: सउदी अरब तथा संयुक्त अरब अमीरात द्वारा तेल परिवहन के लिये होमरुज जलसंधि से हटकर वैकल्पिक मार्ग तैयार किये जाने से एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमत में आज नरमी आयी। ईरान अक्सर होमरुज जलसंधि को बंद करने की धमकी देता रहा है। इससे तेल आपूर्ति के बाधित होने की आशंका थी।

न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड की कीमत अगस्त डिलीवरी के लिये 34 सेंट्स घटकर 86.76 डालर बैरल रही। वहीं ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत अगस्त डिलीवरी के लिये 5 सेंट्स घटकर 102.35 डालर बैरल रही।

आईजी मार्केट की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात तथा सउदी अरब द्वारा होमरुज जलसंधि के अलावा तेल परिवहन के लिये वैकल्पिक मार्ग तैयार किये जाने से कच्चे तेल की कीमत में नरमी आयी है।

परमाणु कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी देशों के साथ तनातनी के बीच ईरान ने कई बार यह कहा है कि वह होमरुज जलसंधि को बंद कर देगा जो तेल परिवहन के लिहाज से महत्वपूर्ण मार्ग है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 13:16

comments powered by Disqus