एशिया में तेल की कीमत नरम - Zee News हिंदी

एशिया में तेल की कीमत नरम



सिंगापुर : अमेरिका में तेल भंडार बढ़ने की भविष्यवाणी तथा यूरो क्षेत्र में ऋण संकट को लेकर चिंता के कारण एशियाई कारोबार में तेल की कीमत नरम रही। न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिये 15 सेंट्स घटकर 104.72 डॉलर प्रति बैरल रही। वहीं ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत जून डिलीवरी के लिये 16 सेंट्स कम होकर 119.31 डॉलर प्रति बैरल रिकॉर्ड की गयी।

 

सार्वजनिक अवकाश के कारण चीन, हांगकांग, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान तथा थाईलैंड के बाजार आज बंद हैं।

 

आईजी मार्केट्स सिंगापुर के जैसन ह्यूगेस ने कहा कि अमेरिका में तेल भंडार बढ़ने की भविष्यवाणी तथा यूरो क्षेत्र में ऋण संकट को लेकर चिंता से तेल की कीमत में गिरावट आयी है।

 

उन्होंने कहा, अमेरिका में तेल भंडार बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। वहीं दूसरी तरफ यूरो क्षेत्र को लेकर अनिश्चितता तथा 2009 के बाद स्पेन के दोबारा मंदी की गिरफ्त में आने की खबर से कच्चे तेल की कीमत में नरमी आयी।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 11:14

comments powered by Disqus