एसएंडपी ने मिस्र को निगरानी सूची से हटाया

एसएंडपी ने मिस्र को निगरानी सूची से हटाया

दुबई : रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने मिस्र को अपनी निगरानी सूची से हटा दिया है और उसकी दीर्घकालीन व अल्पकालीन विदेशी व स्थानीय मुद्रा की सावरेन रेटिंग मजबूत की है। हालांकि अब भी रेटिंग नकारात्मक परिदृश्य के साथ है।

एसएंडपी ने कहा कि यह निर्णय मिस्र के दबदबे वाले राजनीतिक समूह और सेना के बीच कामकाजी संबंधों के विकसित होने के मद्देनजर किया गया। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘इसलिए हम मिस्र के लिए बी.बी. की रेटिंग की पुष्टि करते हैं। साथ ही हम उसे निगरानी सूची से बाहर करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 14:43

comments powered by Disqus