एसएंडपी ने यूनान के रेटिंग परिदृश्य को नकारात्मक किया

एसएंडपी ने यूनान के रेटिंग परिदृश्य को नकारात्मक किया

एसएंडपी ने यूनान के रेटिंग परिदृश्य को नकारात्मक किया वाशिंगटन: रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने खराब होती आर्थिक स्थिति और राजनैतिक चुनौतियों की वजह से शीघ्र ही एक और कटौती किए जाने का हवाला देकर यूनान के रिण रेटिंग परिदृश्य को नकारात्मक कर दिया है।

एजेंसी ने कल कहा कि एथेंस को रिण देने वाले लोगों को संभवत: सहायता राशि से जुड़े वित्तयन शर्तों को जरूरत के अनुसार ठीक करना होगा अथवा वहां एक और कटौती रोकने के लिए और धन लगाना होगा। यूनान की सावेरन रिण रेटिंग पहले से ही खराब स्तर सीसीसी है।

एसएंडपी ने कहा कि नकारात्मक परिदृश्य एक और कटौती की ओर संकेत करता है। यदि यूरोपीय संघ अथवा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मौजूदा कार्यक्रमों के तहत यूनान के 2012 के घाटा और बकाया लक्ष्यों को और धन जुटाकर पूरा नहीं किया गया।

एजेंसी ने कहा कि यूनान को तरलता बनाए रखने के लिए इस साल यूरोपीय संघ और आईएमएफ से अतिरिक्त धन लेना पड़ सकता है।

एसएंडपी ने कहा कि यूनान शायद ही ईयू अथवा आईएमएफ के सहायता राशि कार्यक्रम से जुड़े मौजूदा शर्तों को पूरा कर पाए जबकि सहायता राशि का अगला किस्त हासिल करने के लिए इन्हें पूरा करना जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 09:54

comments powered by Disqus