Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 21:16
ज़ी न्यूज ब्यूरो
न्यूयॉर्क : वैश्विक साख निर्धारक एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने बुधवार को स्पेन की रेटिंग को घटा दिया है। एजेंसी ने इसे घटाकर बीबीबी माइनस कर दिया है, जोकि जंक श्रेणी से सिर्फ एक स्थान ऊपर है। स्पेन के मौजूदा आर्थिक संकट के मद्देनजर इसे बीबीबी प्लस से घटाकर माइनस कर दिया है। इसके पीछे स्पेन में बढ़ती बेरोजगारी और घाटे को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। एसएंडपी का कहना है कि सरकार के समक्ष विकास संबंधी कदम उठाने में बाधाएं आ रही हैं।
एसएंडीपी ने यह भी आशंका जताई कि यूरोजोन में नीतियों के सही अभाव के चलते स्पेनिश बैंकों के समक्ष भी मुश्किलें आ रही हैं। उधर, एसएंडपी ने कहा कि भारत की सरकारी रेटिंग एजेंसी में अगले दो साल में गिरावट के आसार तीन में एक (एक तिहाई) के बराबर हैं। एसएंडपी के विश्लेषकर ताकाहिरा अगावा तथा एलेना ओकोरोशेंको ने जारी एक परिपत्र में कहा है कि अगले दो साल में भारत की घरेलू रेटिंग में कमी किए जाने के असार तीन में एक के बराबर हैं।
इसमें कहा गया है कि अगले 24 महीने में दि भारत के साख परिदृश्य में यदि गिरावट होती है तो यह जंक यानी रद्दी की श्रेणी में होगी और यदि हालात सुधरे तो साख का परिदृश्य सुधर कर स्थिर श्रेणी में आ जाएगा।
First Published: Thursday, October 11, 2012, 21:16