एसटीटी पर फैसला सरकार करेगी: सेबी - Zee News हिंदी

एसटीटी पर फैसला सरकार करेगी: सेबी





कोलकाता: बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि प्रतिभूति सौदा कर (एसटीटी) पर सरकार निर्णय करेगी लेकिन इतना तय है कि भारतीय पूंजी बाजार में सौदा लागत अधिक है।

 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड  के चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा कि सेबी के लिये एसटीटी कोई मुद्दा नहीं है। इस बारे में सरकार को निर्णय करना है। सिन्हा ने कहा कि भारतीय बाजार में प्रतिभूति सौदे की लागत बहुत उंची है लेकिन सेबी की इसमें कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है कि एसटीटी कितनी होनी चाहिए।

 

वित्त मंत्रालय ने हाल ही में एसटीटी को हटाने या इसमें कमी किये जाने का प्रस्ताव दिया है। इस शुल्क से सरकार को करीब 7,500 करोड़ रुपये सालाना प्राप्त होते हैं।

 

एसएमई एक्सचेंज में प्रतिस्पर्धा लाने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि नेशनल स्टाक एक्सचेंज को मंजूरी दी गयी है। बीएसई को पहले ही एसएमई एक्सचेंज की मंजूरी दी जा चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 12:45

comments powered by Disqus