Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 07:13
नई दिल्ली : सीमेंट कंपनी एसीसी ने अगले कुछ साल में अपनी सालाना क्षमता में 50 लाख टन वृद्धि करने का फैसला किया है और वह इसमें 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने देश के पूर्वी हिस्से में बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला किया है। एसीसी लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी रखने वाली होलसिम के बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि प्रस्तावित विसतार अगले तीन साल में होगा और इससे कंपनी की कुल क्षमता 3.5 करोड़ टन सालाना हो जाएगी।
बयान में कहा गया है कि ग्रुप कंपनी एसीसी पूर्वी भारत में अपनी क्षमता में 2015 के शुरआत तक 50 लाख टन की वृद्धि करेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 12:43