Last Updated: Friday, March 23, 2012, 07:21
नई दिल्ली : रीयल एस्टेट कंपनी एसोटेक रीयल्टी ने कहा है कि वह नोएडा में 300 करोड़ रुपये के निवेश से एक वाणिज्यिक परियोजना विकसित करेगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरज गुलाटी ने बताया, ‘14 एकड़ की परियोजना एसोटेक बिजनेस क्रेस्टेरा में कुल 14 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य जगह होगी जिसमें कार्यालय के लिए 12 लाख वर्ग फुट, 150 सर्विस अपार्टमेंट और करीब 70,000 वर्ग फुट खुदरा जगह होगी।’
उन्होंने कहा, ‘हम नोएडा में एक पर्यावरण अनुकूल बिजनेस पार्क स्थापित कर रहे हैं जहां कंपनी निवेशकों को पांच साल के लिए 11.5 प्रतिशत के निश्चित रिटर्न की पेशकश कर रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 12:51