Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 13:34
नई दिल्ली : लंदन में सूचीबद्ध एस्सार एनर्जी पीएलसी ने आज सुशील मारू को मुख्य कार्यकारी बनाने की घोषणा की। वह नरेश नय्यर की जगह लेंगे। ब्रिटेन की स्टैनलो रिफाइनरी के 36 करोड़ डालर के अधिग्रहण सौदे का नेतृत्व करने वाले नय्यर ने तीन साल तक कंपनी के मुख्य कार्यकारी का पद संभालने के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया। कंपनी ने एक बयान में कहा ‘मौजूदा मुख्य कार्यकारी नय्यर के फैसले के बाद मारू को एस्सार एनर्जी का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया।’ यह नियुक्ति 16 सितंबर 2013 से प्रभावी होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 13:34