एस्सार का 2जी घोटाले में भूमिका से इनकार - Zee News हिंदी

एस्सार का 2जी घोटाले में भूमिका से इनकार






नई दिल्ली : एस्सार समूह ने 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले में किसी भी तरह की लिप्तता से सोमवार को इनकार करते हुए कहा कि उसने दूरसंचार लाइसेंसों की सभी शर्तों का पूरी तरह से पालन किया।

 

इस मामले में अपने शीर्ष अधिकारियों और कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा सोमवार को दायर आरोप पत्र पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एस्सार समूह ने कहा, हम दोहराना चाहेंगे कि एस्सार ने यूएएसएल दिशानिर्देशों के तहत उपबंध 8 की सभी शर्तों का पूरी तरह से पालन किया और दूरसंचार लाइसेंस के लिए आवेदन के समय उसके द्वारा सौंपे गए सभी तथ्यों का सरकारी एजेन्सियों द्वारा स्वतंत्र तौर पर सत्यापन कराया गया था

 

जिसमें शेयरधारिता और मिल्कियत संबंधी तथ्य भी शामिल थे। समूह ने एक बयान जारी कर कहा कि एस्सार समूह एक जिम्मेदार कंपनी है। समूह ने हमेशा ही सभी सरकारी दिशानिर्देशों और देश के नियम कानून का पालन किया है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले में सोमवार को तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया जिसमें उसने समूह के कुछ शीर्ष अधिकारियों और कंपनियों को आरोपी बनाया गया है।

 

एस्सार ने कहा,  सीबीआई द्वारा लगाए गए आरोप केवल अनुबंध की व्याख्या से जुड़ा मुद्दा है। यह यूएएसएल दिशानिर्देशों के तहत उपबंध 8 के उल्लंघन के सवाल से जुड़ा है। समूह ने कहा कि कंपनी मामलों के मंत्रालय और कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा यह पुष्टि किए जाने के बावजूद कि उपबंध 8 का कोई उल्लंघन नहीं किया गया, सीबीआई ने आरोप पत्र में उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।    (एजेंसी)

First Published: Monday, December 12, 2011, 19:42

comments powered by Disqus