एस्सार पोर्ट्स ने पारादीप में शुरू किया 1.6 करोड़ टन का टर्मिनल

एस्सार पोर्ट्स ने पारादीप में शुरू किया 1.6 करोड़ टन का टर्मिनल

नई दिल्ली : एस्सार पोर्ट्स ने आज कहा कि उसने ओडिशा के पारादीप में सालाना 1.6 करोड़ टन क्षमता वाला टर्मिनल शुरू किया है जिससे इसकी क्षमता बढ़कर 10.4 करोड़ टन सालाना हो जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा यह टर्मिनल हर मौसम में काम करेगा जिसकी क्षमता बड़े जहाजों के माल चढ़ाने-उतारने की होगी।

इस परियोजना के संबंध में एस्सार पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक राजीव अग्रवाल ने कहा ‘‘भारत के पूर्वी तट पर यह हमारी पहली परियोजना है। इस टर्मिनल से क्षमता बढ़ेगी।’’ पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ने 2020 तक इस टर्मिनल के परिचालन का लाइसेंस दिया है जिसे और पांच साल बढ़ाने का प्रावधान है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 17:17

comments powered by Disqus