ऑक्टोप्लस को खरीदेगी डॉ. रेड्डीज लैब

ऑक्टोप्लस को खरीदेगी डॉ. रेड्डीज लैब

ऑक्टोप्लस को खरीदेगी डॉ. रेड्डीज लैबहैदराबाद: दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज डीआरएल ने नीदरलैंड की ऑक्टोप्लस एनवी को 2.74 करोड़ यूरो (करीब 193 करोड़ रुपये) में खरीदने का फैसला किया है। ऑक्टोप्लस विशेषीकृत दवाइयां बनाती है।

संयुक्त बयान में ऑक्टोप्लस और डाक्टर रेड्डीज ने कहा कि डीआरएल द्वारा की गई सार्वजनिक पेशकश पर दोनों कंपनियां सशर्त सहमत हुई हैं। दोनों इकाइयां ऑक्टोप्लस के प्रति शेयर 0.52 यूरो की पेशकश कीमत पर सहमत हुई हैं।

डीआरएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष जी वी प्रसाद ने कहा, ‘ हमें खुशी है कि हमारे पास लिडेन क्षेत्र (नीदरलैंड) में अनुसंधान और विकास केंद्र होगा। इस अधिग्रहण से हमें दवा आपूर्ति के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।’ बयान में कहा गया है कि 100 प्रतिशत निर्गम और बकाया शेयरों के लिए 2.74 करोड़ यूरो की पेशकश की गई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 12:59

comments powered by Disqus