ऑटो एक्सपो में फिल्मी सितारों का मेला - Zee News हिंदी

ऑटो एक्सपो में फिल्मी सितारों का मेला






नई दिल्ली : ग्यारहवें ऑटो एक्सपो के पहले दिन महानायक अमिताभ बच्चन और जान अब्राहम जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी वाहन मेले में अपना जलवा बिखेरा।

 

इनके अलावा, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और अभिनेता, निर्देशक फरहान अख्तर भी वाहनों की प्रदर्शनी ‘ऑटो एक्सपो’ में अपना जलवा बिखरने पहुंचे ।

 



 

अमिताभ बच्चन ने वाहनों के प्रसिद्ध डिजाइनर दिलीप छाबड़िया द्वारा डिजाइन की गई कार डीसी अवंती पर से पर्दा उठाया। बच्चन ने कहा, मुझे इस कार को बढ़ावा देते हुए काफी खुशी हो रही है। मुझे लगता है कि उनकी (छाबड़िया) जैसी प्रतिभा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। बच्चन ने 25 लाख रुपये की इस कार को देश की पहली सुपर कार बताया।

 



 

फिल्म अभिनेता जान अब्राहम ने एक स्कूटी पेश की। अब्राहम यामहा मोटर्स के ब्रांड अंबेसडर हैं। उन्होंने कहा, मैं पिछले 7 साल से यामहा का प्रशंसक रहा हूं। यामहा के साथ मेरा जुड़ाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। वहीं फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने निसान की कारों का ब्रांड प्रमोशन किया। इस दौरान फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ऑडी के कारों का ब्रांड प्रमोशन करने आई थीं।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 23:32

comments powered by Disqus