Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 10:56

मुंबई : जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने गुरुवार को देश में अपने ए4 मॉडल का नया वर्जन बाजार में उतारा। एक अधिकारी के मुताबिक इसकी ईंधन क्षमता पुराने मॉडल से 10 फीसदी अधिक है। नए ए4 के नए वर्जन को युवा और बड़े ग्राहक वर्ग को ध्यान में रखकर आकर्षक और स्टाइलिश अंदाज में पेश किया गया है। महाराष्ट्र में कार की एक्स-शोरूम कीमत 27.3 लाख रुपये से शुरू होगी।
ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकेल पर्शके ने नए वर्जन को लांच करते हुए कहा कि प्रगतिशील डिजायन, सक्षम ड्राइविंग डायनेमिक्स और उच्च कोटि के इंटेरियर के साथ नया ऑडी ए4 हमारे ग्राहकों को एक नया अनुभव देगा। अपने स्पोर्ट्स कार ऑडी आर8, ऑडी आरएस5, ऑडी टीटी, महंगी श्रेणी के एसयूवी ऑडी क्यू5, क्यू7 तथा गुरुवार को लांच लिमोसिन श्रेणी की ए4 कार के साथ ऑडी की देश में महंगी श्रेणी की कारों में दमदार उपस्थिति है।
कंपनी 1972 से ए4 श्रेणी की कार बेच रही है। और अब तक एक करोड़ से अधिक इस मॉडल की कारें बेच चुकी है। ऑडी के अभी देश में 18 डीलर हैं। इस साल वह अपने डीलरों की संख्या बढ़ाकर 25 करना चाहती है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 17:48