ऑडी की भारतीय बाजार में बेहतर शुरुआत

ऑडी की भारतीय बाजार में बेहतर शुरुआत

ऑडी की भारतीय बाजार में बेहतर शुरुआतमुम्बई : जर्मनी की महंगी श्रेणी की कार निर्माता कम्पनी ऑडी ने जनवरी 2013 में 737 कारों की बिक्री के साथ जबरदस्त शुरुआत की है। इसी के साथ इसने 10.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। जनवरी 2012 में 667 कारें बेचीं गईं थीं।

कम्पनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक ऑडी इण्डिया के प्रमुख माइकल पर्शके ने बताया कि 2012 में हमारे रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद हमने इस साल 10,800 कारें बेचने का लक्ष्य तय किया है, जो 2012 से 20 फीसदी ज्यादा है। हमारी कारों की बुकिंग भी तेजी से की जा रही है। नई ऑडी क्यू 5 और ऑडी आर 8 के लांच के साथ, इस साल की शुरुआत हमारे लिए बेहतरीन रही है। पहले महीने में ही हमने ऑडी मुम्बई साउथ एवं ऑडी लखनऊ की ओपनिंग के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार भी किया है।

बयान में कहा गया कि पिछले साल की प्रवृति को जारी रखते हुए ऑडी ने 2012-13 में आठ प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल पुरस्कार भी जीते हैं। कॉम्पेक्ट लक्जरी एसयूवी सेगमेन्ट में ऑडी क्यू 3 को पांच पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 19:06

comments powered by Disqus