Last Updated: Friday, March 23, 2012, 12:30
नई दिल्ली : अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने भारत में शुक्रवार को अपनी स्पोर्ट्स कार टीटी पेश की। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 48.36 लाख रुपए है। कंपनी इस कार की बिक्री इसी साल जून से शुरू करेगी।
ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्शके ने बताया, ‘प्रीमियम स्पोर्ट्स कार बाजार में ऑडी पहले ही एक बड़ी कंपनी है और हमें विश्वास है कि ऑडी टीटी से हमें अपनी बाजार स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2012-13 के लिए बजट में सीमा शुल्क में 15 प्रतिशत की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए कार की कीमत तय की है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 19:21