Last Updated: Monday, January 21, 2013, 21:01
नई दिल्ली : लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी सुपर स्पोर्ट्स कार आर-8 का नया संस्करण उतारा है। इस कार का दिल्ली में एक्सशोरूम दाम 1.35 से 1.74 करोड़ रुपए है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्शके ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘2013 के पहले महीने में पहले ही नई ऑडी क्यू-5 उतारी गई है। मुझे भरोसा है कि नई ऑडी आर 8 को उतारने के बाद देश में सुपर स्पोर्ट्स कार वर्ग में हमारी अग्रणी स्थिति और मजबूत हो सकेगी।’
उन्होंने कहा कि यह साल कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दूसरी तिमाही में कंपनी नई एस-6 उतारेगी। कंपनी को क्यू-5 के लिए अभी तक 250 आर्डर मिल चुके हैं।
ऑडी ने 2012 में भारतीय बाजार में 9,003 कारें बेची थीं। इस साल कंपनी का लक्ष्य भारत में अपनी बिक्री 20 फीसद बढ़ाकर 10,500 से 10,800 इकाई पर पहुंचाने का है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 21:01