Last Updated: Monday, August 26, 2013, 16:34
नई दिल्ली : देश में ऑनलाइन शॉपिंग के बढते रूझान के बीच छूट ऑनलाइन शॉपिंग के लिए छूट के कूपन उपलब्ध कराने वाली बेवसाइट कूपनराजाडाटकाम ने आज एक्टिव कूपन की पेशकश की। इसमें ग्राहकों के लिए अधिक बचत का लाभ उठा सकते हैं। देश में ऑनलाइन शॉपिंग में 2012 के दौरान 128 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है जिसमें छोटे शहरों का बड़ा योगदान है।
बेवसाइट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कूपनराजाडाटकाम का उपयोग करने वाले 10 लाख से अधिक लोग 1500 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा 70 से अधिक प्रकार के उत्पादों पर प्रस्तुत छूट का लाभ उठा रहे हैं। एक्टिव कूपन भारतीय ऑनलाइन खरीदारों को खरीदारी के दौरान अधिक बचत करने में मदद कर रहे हैं।
भारत में ऑनलाइन खरीददारों में मुख्य रूप से 20 से 35 वर्ष के युवा शामिल हैं और ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग महीने में तीन बार से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 16:34