Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 15:34
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही में 11.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,013.98 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 907.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उंचे उत्पादन की वजह से सब्सिडी में हुई तीन गुना की वृद्धि की भरपाई हो सकी। तिमाही के दौरान कंपनी ने 1,853.03 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही के 558.59 करोड़ रुपये से 231.73 फीसद अधिक है।
तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी बढ़कर 2,589.79 करोड़ रुपये थी, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,473.41 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 21:04