Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 13:23
नई दिल्ली : प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत में तेजी लाने की दिशा में कदम उठाते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया अगले दौर की वार्ता अप्रैल में शुरू कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री क्रेग एमर्सन ने कहा, ‘अगले दौर की बातचीत अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया में होनी है। वस्तुओं के आदान प्रदान की पेशकश पर चर्चा हुई है और अब सेवाओं व निवेश में आदान प्रदान पर चर्चा होगी।’
उन्होंने यहां वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के साथ 14वें ऑस्ट्रेलिया-भारत संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि दोनों देश जितनी जल्द हो सके, बातचीत को सिरे चढ़ाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 13:23