Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 11:11
नई दिल्ली: तेल और प्राकृतिक गैस निगम को दमण तट के पास करीब 4000 अरब घन फुट गैस का भंडार मिला है। इससे चार साल तक प्रतिदिन 70 लाख घन मीटर गैस का निकाला जा सकता है।
कंपनी के सूत्रों ने कहा, ‘ ओएनजीसी ने पिछले कुछ साल में दमण तट के आस-पास अनेक खोज की हैं। इन सभी में कुल मिलाकर करीब 132 अरब घन मीटर गैस (4000 अरब घन फुट) भंडार है।’’ दमण इलाके में बी-12 उत्तर और बी-12 दक्षिण, सी-26 और एसडी क्षेत्र स्थित हैं। इन क्षेत्रों में खोज और खुदाई करने का काम जारी है।
उन्होंने बताया कि कंपनी फिलहाल अरब सागर में मिले इन भंडारों के विकास की योजना पर काम कर रही है। कंपनी इन भंडारों के विकास पर चार अरब डालर निवेश कर सकती है।
ओएनजीसी फिलहाल करीब 5.1 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन गैस का उत्पादन करती है और नए भंडारों से उत्पादन शुरू होने पर उसकी उत्पादन क्षमता 13 प्रतिशत से अधिक बढ़ जाएगी।
सूत्रों ने कहा, ‘ इस क्षेत्र से औसतन 15 वर्ष तक गैस निकाली जा सकती है।’’ इससे अलग ओएनजीसी ने कल एक बयान में कहा कि उसे देश में चार तेल और गैस भंडार मिले हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:47