Last Updated: Monday, March 5, 2012, 15:00

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पिछले सप्ताह एक नीलामी में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के 37.71 करोड़ शेयर हासिल किए। सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक इसके बाद ओएनजीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 9.47 फीसदी हो गई। ओएनजीसी से बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई एक नियमित सूचना में कहा गया कि एक मार्च को हुई नीलामी में एलआईसी ने ओएनजीसी के 4.40 फीसदी या 37,71,07,488 शेयर खरीदे।
नीलामी से पहले ओएनजीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.06 फीसदी थी। सरकार ने पिछले सप्ताह ओएनजीसी में अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश किया। इस विनिवेश से सरकार ने 12,766.75 करोड़ रुपये जुटाए।
जानकार इस नीलामी को असफल बता रहे हैं, क्योंकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने अधिक रुचि नहीं ली और अंतिम समय में एलआईसी को बोली लगाने के लिए बाध्य किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 20:30