ओडिशा रिफायनरी के लिए वेदांता ने जुटाई बॉक्साइट

ओडिशा रिफायनरी के लिए वेदांता ने जुटाई बॉक्साइट

भुवनेश्वर : वेदांता एल्युमीनियम लिमिटेड (वीएएल) ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा के कालाहांडी जिले में स्थित एल्युमिना रिफायनरी को फिर से शुरू करने के लिए उसने मंगलवार को गुजरात से करीब 35 हजार टन बॉक्साइट हासिल की है। कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें गुजरात से बॉक्साइट मिलना शुरू हो गया है। रिफायनरी को फिर से शुरू करने के लिए हम पहले डेढ़ लाख टन का भंडार खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर गुजरात से इतनी ही मात्रा की एक और खेप आने वाली है।

एल्युमिना के उत्पादन के लिए बॉक्साइट कच्चा माल है और इसकी कमी के कारण कम्पनी ने पांच दिसम्बर को 10 लाख टन सालाना क्षमता वाली लांजीगढ़ स्थित रिफायनरी बंद कर दी थी। कम्पनी अब इसे कम क्षमता के साथ फिर शुरू करना चाह रही है। कंपनी को रिफायनरी को पूरी क्षमता के साथ चलाने के लिए हर माह तीन लाख टन बॉक्साइट चाहिए।

अधिकारी ने कहा कि कम्पनी को गुजरात, छत्तीसगढ़ और झारखंड से नियमित बॉक्साइट मिलने की उम्मीद है, इसलिए वह 60 फीसदी क्षमता के साथ रिफायनरी को शुरू करना चाहती है। वेदांता, रिफायनरी के पास की नियामगिरी पहाड़ी से बॉक्साइट का खनन करना चाहती है, लेकिन कानूनी मुकदमों में इसकी मंजूरी फंसी हुई है। अन्य बॉक्साइट भंडार से आपूर्ति के आवेदन का भी कोई परिणाम नहीं निकला है। वीएएल लंदन में सूचीबद्ध कम्पनी वेदांता रिसोर्सेज पीएलसी की सहायक कम्पनी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 15:58

comments powered by Disqus