Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 17:01
दुबई : ईरान को छोड़कर ओपेक देशों की वर्ष 2012 में कच्चे तेल निर्यात से कमाई इससे पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत बढ़कर 982 अरब डालर रही। अमेरिकी उर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) ने यह जानकारी दी।
ईआईए के अनुसार कुल आय में सउदी अरब का योगदान सर्वाधिक 311 अरब डालर रहा। यह ओपेक देशों की आय का 32 प्रतिशत है। तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) में इराक, कुवैत, ईरान, सउदी अरब, वेनेजुएला तथा अन्य तेल उत्पादक देश शामिल हैं। ईआईए ने 2013 में ओपेक देशों की तेल निर्यात से शुद्ध आय 940 अरब डालर तथा 2014 में 903 अरब डालर रहने का अनुमान जताया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 17:01