Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 23:56
टोक्यो: जापानी कैमरा और चिकित्सा अपकरण बनाने वाली कंपनी ओलिंप्स कॉर्प अपने विदेशी कारखानों में से 2500 कर्मचारियों की छटनी करने की योजना बना रही है। शिंहुआ समाचार ने इसकी सूचना दी।
इस कंपनी का कारखाना चीन, वियतनाम और अमेरिका में है। कंपनी डिजिटल कैमरा व्यापार खराब प्रदर्शन की वजह से कर्मचारियों की छटनी पर विचार किया जा रहा है।
ओलिंप्स इसका सम्पूर्ण विवरण जून में जारी करेगी। ओलिंप्स अपने कुल 40 हजार कर्मचारियों में से 6 फीसदी कर्मचारियों की छटनी करेगी।
कंपनी ने कहा, अपने चिकित्सा उपकरण और औद्योगिक मशीनरी को मजबूत बनाने के लिए यह फैसला लिया गया।
First Published: Thursday, May 31, 2012, 23:56