Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 21:55
नई दिल्ली : लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी औडी ने भारत में अपना नवीनतम स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) क्यू-5 आज पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 43.16 लाख रुपये और 48.71 लाख रुपये के बीच है।
औडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्शके ने कहा कि नया एसयूवी कंपनी को लग्जरी एसयूवी खंड में अपनी अग्रणी स्थिति और मजबूत करने में मदद करेगा। नया औडी क्यू-5 भारत में तीन इंजन विकल्पों 2.0 टीडीआईक्यू, 3.0 टीडीआईक्यू और 2.0 टीएफएसआई-क्यू में उपलब्ध होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 21:55