Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 12:44

नई दिल्ली : विनिर्माण और बिजली उत्पादन बढ़ने के मद्देनजर औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 2.4 फीसदी बढ़ा, जिससे अर्थव्यवस्था के हालात में सुधार का संकेत मिलता है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर आकलित कारखाना उत्पादन जनवरी 2012 में एक फीसद बढ़ा।
मंगलवार को यहां जारी आंकड़े के मुताबिक वित्त वर्ष 2012-13 की अप्रैल से जनवरी की अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर एक फीसदी रही है जो वित्त वर्ष 2011-12 की इसी अवधि में दर्ज 3.4 फीसद की वृद्धि से कम है। इस बीच दिसंबर 2012 के औद्योगिक उत्पादन में कमी के आंकड़े में आंशिक संशोधन कर इसे 0.5 फीसद कर दिया गया है, जबकि अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर, 2012 में औद्योगिक उत्पादन 0.6 फीसद घटा था।
सूचकांक में 75 फीसद का योगदान करने वाले विनिर्माण क्षेत्र में जनवरी के दौरान 2.7 फीसद की वृद्धि दर्ज हुई जो 2012 के इसी महीने में 1.1 फीसद थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी की अवधि में प्रमुख क्षेत्रों के उत्पादन की वृद्धि दर 0.9 फीसद रही जबकि 2011-12 की इसी अवधि में यह 3.7 फीसद थी। जनवरी में बिजली उत्पादन 6.4 फीसदी बढ़ा जबकि जनवरी 2012 में बिजली उत्पादन में 3.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 12:44