औद्योगिक उत्पादन वृद्धि अप्रैल में 2.2 प्रतिशत

औद्योगिक उत्पादन वृद्धि अप्रैल में 2.2 प्रतिशत

नई दिल्ली : सरकार ने औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के अप्रैल के आंकड़ों में संशोधन किया है। संशोधित आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2013 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 2.2 प्रतिशत रही है। बुधवार को जारी आंकड़ों में वृद्धि 2 प्रतिशत बताई गई थी। बिजली उत्पादन के आंकड़ों की रिकार्डिंग में गलती सुधारने के बाद औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के आंकड़ों में यह बदलाव आया है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आज जारी वक्तव्य में कहा गया है, ‘अप्रैल 2013 माह के लिये औद्योगिक उत्पादन का सामान्य सूचकांक बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दिखाए गए 167.3 से सुधारकर 167.8 अंक किया जाता है। संशोधित आंकड़ों के हिसाब से सूचकांक में अप्रैल 2012 की तुलना में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।’ पिछले साल अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में उससे पिछले वर्ष की तुलना में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

मंत्रालय ने स्थिति को और स्पष्ट करते हुये कहा, ‘बिजली क्षेत्र के उत्पादन आंकड़े गलत दर्ज किये जाने की वजह से बिजली क्षेत्र का सूचकांक अप्रैल 2013 के लिए 159.1 अंक किया जाता है जबकि 12 जून 2013 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह 153.8 अंक दिखाया गया था।’ वक्तव्य के अनुसार अब खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्र के लिये अप्रैल 2013 के औद्योगिक उतपादन सूचकांक आंकड़े अब क्रमश: 121.0, 177.8 और 159.1 अंक होंगे। एक साल पहले की तुलना में इन क्षेत्रों में खनन क्षेत्र में जहां 3 प्रतिशत की गिरावट रही है, वहीं विनिर्माण में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि और बिजली क्षेत्र में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

मंत्रालय ने बुनियादी वस्तु उद्योग के उत्पादन की वृद्धि दर को भी संशोधित कर 2 प्रतिशत कर दिया। कल जारी विज्ञप्ति में यह 1.3 प्रतिशत बताई गई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 15:38

comments powered by Disqus