Last Updated: Tuesday, September 27, 2011, 04:49
नई दिल्ली. मोबाइल फोन से रोजाना सैकड़ों संदेश भेजने वालों पर अब दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) लगाम लगाने जा रही है. प्राधिकरण ने फैसला किया है कि एक मोबाइल नंबर से एक दिन में सिर्फ 100 एसएमएस ही किया जा सकेगा. ट्राई का मानना है कि इससे मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को अनचाही कॉल और एसएमएस से छुटकारा मिलेगा.
इस फैसले पर अब हर टेली मार्केटिंग कंपनी को अमल करना होगा. इसका पालन न करने वाली कंपनी के खिलाफ 25 हजार से लेकर ढाई लाख रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल और ट्राई के चेयरमैन जेएस शर्मा मंगलवार को इस सेवा की शुरुआत करेंगे. एक अनुमान के मुताबिक, इस वक्त रोजाना तीन से लेकर चार करोड़ अनचाहे एसएमएस और फोन कॉल ग्राहकों के मोबाइल पर आते हैं.
देश के मोबाइल ऑपरेटरों के संगठन सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के डायरेक्टर जनरल राजन एस मैथ्यू के मुताबिक सभी टेलीकॉम ऑपरेटर नए नियमों का पालन करेंगे. बीएसएनएल के सीएमडी आरके उपाध्याय ने बताया कि बीएसएनएल इस नियम के पालन के लिए पूरी तरह तैयार है.
अब किसी भी कंपनी को किसी नंबर पर फोन करने या एसएमएस भेजने से पहले उस नंबर को ट्राई के नेशनल डू नॉट कॉल (एन डीएनसी) रजिस्ट्री में चेक करना होगा. अगर किसी उपभोक्ता ने ऐसे अनचाहे कॉल-एसएमएस मिलने के प्रति अपनी अनिच्छा रजिस्टर कराई होगी तो टेली मार्केटिंग कंपनी उसे कॉल-संदेश नहीं भेज पाएगी. जो उपभोक्ता इस तरह के कॉल या एसएमएस चाहते हैं वे इस रजिस्ट्री में उन सेवाओं को हासिल करने संबंधी पंजीकरण करा सकते हैं.
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 10:19