औसत वार्षिक वृद्धि लक्ष्य को घटा सकता है योजना आयोग

औसत वार्षिक वृद्धि लक्ष्य को घटा सकता है योजना आयोग

औसत वार्षिक वृद्धि लक्ष्य को घटा सकता है योजना आयोगनई दिल्ली : अर्थव्यवस्था में नरमी को देखते हुए योजना आयोग मध्यावधि समीक्षा में 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के लिए औसत वाषिर्क वृद्धि लक्ष्य 8 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने 12वीं पंचवर्षीय योजना की मध्यावधि समीक्षा पर काम करना शुरू कर दिया है और इसमें आर्थिक वृद्धि लक्ष्य घटाकर 7 प्रतिशत किया जा सकता है।

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने हाल ही में वाषिर्क योजना पर मुख्यमंत्रियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान मध्यावधि समीक्षा के लिए राज्यों से जानकारी मांगी है।

उल्लेखनीय है कि योजना आयोग अभी तक 15 से अधिक राज्यों की वाषिर्क योजना को मंजूरी दे चुका है।

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, 2012-13 में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करेगी। इसके अलावा, सरकार को चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.1 से 6.7 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘वर्ष 2012-13 में 5 प्रतिशत और 2013-14 में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर के पूर्वानुमान के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था को 12वीं योजनावधि के बाकी तीन सालों में 9.7 प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ना होगा। यह व्यावहारिक नजर नहीं आता।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 13:36

comments powered by Disqus