Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 20:41

नई दिल्ली : सरकार ने दूरसंचार ऑपरेटरों को 15 जनवरी तक 8,115.68 करोड़ रुपए एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क की पहली किस्त का भुगतान करने को कहा है।
एक सरकारी सूत्र ने कहा,‘अगर दूरसंचार कंपनियां किस्तों में भुगतान करने का विकल्प चुनती हैं तो सभी कंपनियों की पहली किस्त 8,000 करोड़ रुपए से थोड़ी अधिक होगी जिसे उन्हें 15 जनवरी तक भुगतान करना होगा।’
सूत्रों ने कहा कि वोडाफोन के लिए पहली किस्त करीब 2,903 करोड़ रुपए, एयरटेल के लिए 1,758 करोड़ रुपए, बीएसएनएल के लिए 1,282.98 करोड़ रुपए और एमटीएनएल के लिए 916 करोड़ रुपए होगी।
इसी तरह, आइडिया सेलुलर के लिए यह 810 करोड़ रुपए (स्पाइस कम्युनिकेशंस के 84.45 करोड़ रुपए समेत), एयरसेल के लिए 584 करोड़ रुपए और रिलायंस काम के लिए करीब 63 करोड़ रुपए होगी।
संपर्क किए जाने पर भारती एयरटेल और आरकाम ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया, जबकि अन्य आपरेटरों से कोई प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी।
जीएसएम कंपनियों के संगठन सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि ‘उनकी सदस्य कंपनियां कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है और इस मुद्दे पर वे अदालत का दरवाजा खटखटा सकती हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 20:41