'कंपनी के नेतृत्व के लिए योग्य नहीं मर्डोक' - Zee News हिंदी

'कंपनी के नेतृत्व के लिए योग्य नहीं मर्डोक'



लंदन : ब्रिटिश संसद की एक समिति ने चर्चित मीडिया हस्ती रूपर्ट मर्डोक के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि उन्होंने फोन हैंकिंग के मामले की जानबूझकर अनदेखी की और वह एक प्रमुख कंपनी चलाने के लिए योग्य व्यक्ति नहीं हैं। मर्डोक ने 44 साल पहले न्यूज आफ दि वर्ल्ड का अधिग्रहण करने के साथ ही ब्रिटेन के अखबार बाजार में प्रवेश किया था।

 

संस्कृति, मीडिया और खेलकूद संबंधी एक संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 81 वर्षीय मर्डोक ने अपनी कंपनियों और प्रकाशनों में हो रही घटनाओं की जानबूझकर अनदेखी की। समिति ने कहा कि उनकी कंपनी ने संसद को गलत जानकारी दी। फोन हैकिंग विवाद से जुड़े मामले में हुयी विभिन्न पूछताछ के बाद यह पहली रिपोर्ट आई है।
मर्डोक के न्यूज कापरेरेशन ने कहा कि वह 125 पृष्ठों की इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है। कापरेरेशन ने हालांकि स्वीकार किया कि न्यूज आफ वर्ल्ड में उल्लेखनीय गड़बडि़यां हुई थीं।

 

समिति के सदस्यों में इस बात पर सर्वसम्मति थी कि मर्डोक द्वारा नियुक्त लोगों लेस हिंटन, टाम क्रोन और कोलिन मायलर ने संसद को गलत जानकारी दी। हालांकि सदस्यों में इस निष्कर्ष को लेकर एक राय नहीं थी कि मर्डोक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनी का संचालन करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं। समिति की रिपोर्ट अब संसद में पेश की जाएगी और इस पर चर्चा होगी। समिति ने कहा कि अब संसद को तय करना है कि गलत जानकारी देने वाले लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। समिति ने पिछले साल मर्डोक और उनके पुत्र जेम्स मर्डोक से पूछताछ की थी। समिति ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि मर्डोक ने अपनी कंपनियों में हो रही गड़बड़ियों की अनदेखी की।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 10:18

comments powered by Disqus