Last Updated: Friday, July 26, 2013, 09:33

बेंगलुरू : विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने गुरुवार को कहा कि कपंनी आने वाले वर्षों में दहाई अंकों में विकास दर हासिल करेगी क्योंकि अमेरिकी बाजार में सुधार हो रहा है तथा उपभोक्ता व्यय में बढ़ोतरी हो रही है।
उन्होंने कपंनी की वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विप्रो आगमी वर्षों में दहाई अंक में विकास दर और अमेरिकी डॉलर के आधार पर कम से कम 15 प्रतिशत विकास हासिल कर सकती है क्योंकि अमेरिकी बाजार सुधार की रहा पर है तथ उपभोक्ता माहौल गर्मा रहा है।
भारत की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी के प्रमुख प्रेमजी ने अनुकूल अंतरराष्ट्रीय बाजार परिदृश्य का हवाला देने के बावजूद कहा कि भारत की तस्वीर उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत में मांग का माहौल उत्साहजनक नहीं है तथा बाजार की स्थिति भी बेहतर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 09:33