कंपनी बोर्ड से हटेंगे याहू चेयरमैन बोस्टाक - Zee News हिंदी

कंपनी बोर्ड से हटेंगे याहू चेयरमैन बोस्टाक

सैन फ्रांसिस्को : इंटरनेट कंपनी याहू के चेयरमैन रॉय बोस्टाक ने इंटरनेट कंपनी के बोर्ड से हटने की घोषणा की है। उनके अलावा तीन अन्य निदेशकों ने भी पद छोड़ने की घोषणा की है।

 

शेयरधारकों को लिखे पत्र में बोस्टाक ने कहा कि याहू अलीबाबा समूह तथा याहू जापान में अपनी हिस्सेदारी के पुनर्गठन के लिए एशिया में अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है। बोस्टाक ने कल कहा था कि उन्होंने याहू की शेयरधारकों की अगली बैठक में पुन:निर्वाचित होने के लिये खड़ा नहीं होने का निर्णय किया है।

 

बोस्टाक के अलावा बोर्ड सदस्य व्योमेश जोशी, आर्थर केर्न तथा गैरी विल्सन ने भी इसी प्रकार का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कल दो स्वतंत्र निदेशकों को नियुक्त किया। इनमें रोवी कोर्प के पूर्व अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकरारी अल्फ्रेड अमोरोसो तथा ईबे के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी मेनार्ड वेब शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 8, 2012, 12:11

comments powered by Disqus