कंप्यूटर, लैपटॉप हो सकते हैं महंगे : मैट

कंप्यूटर, लैपटॉप हो सकते हैं महंगे : मैट

कंप्यूटर, लैपटॉप हो सकते हैं महंगे : मैटनई दिल्ली : आईटी हार्डवेयर उद्योग के संगठन मैट ने आज कहा कि डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने के कारण पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप तथा अन्य आईटी उत्पाद लगभग दस प्रतिशत महंगे हो सकते हैं। संगठन का कहना है कि आईटी उद्योग आयात केंद्रित है और कंपनियों को कच्चे माल के आयात के लिए रुपये में अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। इससे उनका मार्जिन प्रभावित हो रहा है।

मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन फोर इन्फोरमेशन टेक्नालाजी (मैट) के कार्यकारी निदेशक अनवर शिरपुरवाला ने कहा, आईटी हार्डवेयर उद्योग बहुत ही आयात निर्भर है। लगभग 85-90 प्रतिशत उद्योग आयात निर्भर है। रपये में कमजोरी के कारण आईटी उत्पादों में कीमत वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि 10 प्रतिशत मूल्य वृद्धि बहुत ही उचित दिखती है।

उल्लेखनीय है कि डॉलर की तुलना में रुपया बीते एक महीने में 10 प्रतिशत से भी अधिक टूटा है। जून में लेनेवो, एचपी तथा एचसीएल सहित प्रमुख कंप्यूटर कंपनियों ने कहा था कि वे अपने उत्पादों के दाम आने वाले हफ्तों में दस प्रतिशत तक बढाने को तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 17, 2013, 20:32

comments powered by Disqus