Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 12:04
नई दिल्ली : वित्तीय संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने कई शहरों की अपनी विमान सेवाएं कुछ समय के लिए स्थगित कर दी हैं। एयरलाइन ने नयी पूंजी का प्रबंध होने तक कुछ कर्मचारियों को काम पर न आने को कहा है। ऐसे कर्मचारियों की संख्या की जानकारी नहीं दी गयी है।
किंगफिशर ने आज ये घोषणाएं करते हुए कहा, ‘कई केंद्रों के लिए परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।’ कंपनी ने नयी पूंजी मिलने तक अपने परिचालन को सीमित रखने की योजना के तहत ये कदम उठाए हैं।
एयरलाइन गंभीर वित्तीय संकट में है और इसके बहुत से कर्मचारी पिछले तीन महीने से वेतन नहीं पा रहे है। कंपनी ने कर्मचारियों को हटाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया है। उसका कहना है कि यह सब कंपनी के लिए पैसे की व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर बैंकों तथा सरकार के निर्णय पर निर्भर करेगा।
किंगफिशर के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘चूंकि हम नयी पूंजी मिलने के बाद ही उन केंद्रों के लिए सेवाओं को फिर शुरू कर सकते हैं। इसलिए उन केंद्र के ज्यादातर कर्मचारियों को काम पर नहीं आने को कहा गया है, पर उनका नाम कंपनी की सूची में बना रहेगा।’ प्रवक्ता ने ऐसे कर्मचारियों की संख्या की जानकारी नहीं दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 17:38