Last Updated: Friday, December 28, 2012, 09:39
नई दिल्ली : भारतीय बॉस्केट के लिए कच्चे तेल का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 26 दिसम्बर को 106.66 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर रहा। यह जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन पेट्रोलियम आयोजना और विश्लेषण कक्ष द्वारा गुरुवार को जारी की गई।
यह कीमत पिछले कारोबारी दिवस 24 दिसम्बर के अनुसार कायम रही। रुपये की दृष्टि से हालांकि कच्चे तेल के मूल्य में गिरावट हुई। यह 24 दिसम्बर को 5875.90 रुपये प्रति बैरल की तुलना में 26 दिसम्बर को 5862.03 रुपये प्रति बैरल रह गया। 26 दिसम्बर को रूपया-डॉलर विनिमय दर पिछले कारोबारी दिवस 24 दिसम्बर के 55.09 रुपये प्रति अमरीकी डॉलर की तुलना में 54.96 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर हो गई, जो रुपये की मजबूती के कारण हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 28, 2012, 09:39