Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 16:24
बैंकॉक : निवेशकों द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के इंतजार के बीच आज तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई। न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में दिसंबर डिलेवरी वाला बेचमार्क तेल आठ सेंट टूटकर प्रति बैरल 85.57 डॉलर रह गया।
कल यह 79 सेंट मजबूत होकर 85.65 प्रति बैरल पर बंद हुआ था। लंदन स्थित आईसीई फ्यूचर एक्सचेंज में बेंट्र क्रूड तीन सेंट कमजोर होकर 107.70 प्रति बैरल रह गया। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा को रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी से कड़ी टक्कर मिल रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 16:24