Last Updated: Monday, April 15, 2013, 16:05
नई दिल्ली : एशियाई कारोबार में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज कच्चा तेल की कीमत 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,877 रुपये प्रति बैरल रह गई।
एमसीएक्स में कच्चा तेल के अप्रैल डिलीवरी वाले कच्चा तेल की कीमत 98 रुपये अथवा 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,877 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 8,406 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार कच्चा तेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 97 रुपये अथवा 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,921 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 7,392 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि पहली तिमाही में चीन की आर्थिक विकास दर उम्मीद से कम रहने से मई डिलीवरी वाले कच्चा तेल की कीमत 80 सेन्ट की गिरावट के साथ 90.49 डालर प्रति बैरल रह गई। इस बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में कच्चा तेल के मई डिलीवरी की कीमत 80 सेन्ट की गिरावट के साथ 90.49 डालर प्रति बैरल रह गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 16:05