Last Updated: Friday, October 19, 2012, 18:17
नई दिल्ली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएस) द्वारा शुक्रवार को प्रगणित/प्रकाशित भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 18 अक्टूबर को घटकर 111.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई, जो 17 अक्टूबर को 111.79 डॉलर प्रति बैरल थी।
रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत 18 अक्टूबर को 5,892.91 रुपये प्रति बैरल हो गई, जो 17 अक्टूबर को 5,896.92 रुपये प्रति बैरल थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है। रुपए/डॉलर की विनिमय दर 18 अक्टूबर को 52.97 रुपये/डॉलर रही, जो 17 अक्टूबर को 52.75 रुपए/डॉलर थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 18:17