Last Updated: Sunday, January 29, 2012, 13:42
तेहरान : ईरान ने कहा है कि कच्चे तेल के दाम 120 से 150 डॉलर प्रति बैरल की उंचाई को छू सकते हैं। वहीं ईरानी अधिकारी यूरोपीय संघ के देशों को कच्चे तेल की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंधों पर विचार कर रहे हैं।
राष्ट्रीय ईरानी तेल कंपनी के प्रमुख अहमद क्वालेहबनी ने कहा कि ईरान कच्चे तेल को बजाय अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने के इसके शोधन की क्षमता में इजाफा करेगा।
ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर दबाव बनाने के मकसद से यूरोपीय संघ ने पिछले सप्ताह ईरान की तेल कंपनी पर ‘प्रतिबंध’ लगा दिया था।
यह पाबंदी गर्मियों से लागू होनी है, लेकिन ईरान ने कहा है कि वह उससे पहले ही यूरोप को कच्चे तेल की आपूर्ति कम कर देगा। ईरान ने कहा है कि उसके कुल उत्पादन का मात्र 18 फीसदी यूरोपीय संघ के बाजार में जाता है और वह वैकल्पिक ग्राहक ढूंढ सकता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 29, 2012, 19:15